राजगढ़| मनीष सोनी| मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर तहसील के जेतली गाँव मे कुंडालिया डेम के छोड़े गए पानी के बहाव के कारण पुल पार कर रहे तीन बाइक सवार लोग बहे गए| कुण्डलिया डैम के दो गेट बिना सूचना के खोल दिए गए| जिससे देर रात तीन लोग बह गए, हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद बाइक चालक तो बाहर आ गया तो लेकिन दो लोगों का पता नहीं चल सका, ग्रामीणों ने काफी ढूंढ़ने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं मिले|
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान से इलाज करवा कर एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग आ रहे थे| बाइक रघुवीर सिंह कुशवाह चला रहा था और बाइक पर पीछे 50 वर्षीय धीसालाल कुशवाह, ओर 7 वर्षीय मासूम हरिओम सवार थे| उस समय जेतली गाँव के पुल पर पानी कम था ओर जैसे ही बाइक सवार पुल से निकलने लगे तभी राजगढ़ के कुंडालिया डेम से छोड़े गए पानी से अचानक पानी आया और बाइक सवार तीनो उस बहाव में बह गये | हालांकि मशक्कत के बाद बाइक चालक रधुवीर कुशवाह बच कर निकल आया, लेकिन तेज बहाव में 2 लोग जिसमे 50 वर्षीय धीसालाल ओर 7 वर्षीय हरिओम बह गए| आस पास के लोगो ने लापता दो लोगो को खोजने की कोशिश की परन्तु वह नही मिले|
घटना में बचकर बाहर निकले घायल हुए रघुवीर को लोगो ने माचलपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया ओर डायल 100 पर इसकी सूचना दी| सुबह दोनो लोगो की खोजबीन के लिए रेस्क्यू टीम मौके पर पहुची है ।