राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के राजगढ़ (Rajgarh) में शिक्षक दिवस (Teacher ‘s day) के एक दिन पूर्व शिक्षक द्वारा किशोर बालिकाओं से अभद्रता का मामला सामने आया है। जहां माचलपुर के हाईसेकेंडरी स्कूल में 11 वीं 12 वीं की छात्राओं को स्कूल में ड्रेस पहन कर नही आने की बात को लेकर स्कूल प्राचार्य राधेश्याम मालवीय ने अश्लील बातें की और कहा कि कल से बिना कपड़ों के ही आ जाना स्कूल, लड़कों को तुम ही बिगाड़ रही हो। इस बात को लेकर सभी लड़कियों ने एकत्रित होकर स्कूल से थाने तक रैली निकालकर थाने में आवेदन दिया । जहां थाना प्रभारी जितेंद्र अजनारे ने भादवि 355, 509 सहित पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
MP Weather : 24 घंटे बाद लगेगी झमाझम की झड़ी, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
कोरोना काल में स्कूल बंद होने की वजह से इस बार लड़कियों की स्कूल ड्रेस (School Dress) समय पर नही बन पाई। ऐसे में शनिवार को 11 वीं 12 वीं की लड़कियां जब स्कूल (School Student) गयी तो सामूहिक रूप से लड़कियों को शिक्षक (Teacher) राधेश्याम मालवीय द्वारा जलील किया गया और कहा कि कल से बिना कपड़ों के ही आ जाना, लड़कों को तुम ही बिगाड़ रही हो। सहित कई सारी बातें अभद्र भाषा मे कही। लड़कियों ने इसका विरोध करते हुए स्कूल से थाने तक नारेबाजी करते हुए रैली निकाली एवं थाने (Rajgarh Police) के सामने आकर बैठ गयी।
थाना प्रभारी जितेंद्र अजनारे ने लड़कियों की पीड़ा सुनकर आरोपी शिक्षक राधेश्याम मालवीय के खिलाप अपराध पंजीबद्ध करके तलाश शुरू कर दी है।शिक्षक दिवस के दिन जहां शिक्षकों को पूजा जा रहा है वहीं लगातार शिक्षकों के सम्मान के लिए लड़कियां 4-5 दिन से तैयारियां कर रही थी ऐसे में शिक्षक द्वारा इस तरह की अभद्र भाषा को जिले के नेताओं ने अमर्यादित बताया है एवं तुरन्त निलंबन (Suspend) एवं गिरफ्तारी की मांग की है।
MP News : पटवारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द मिलेगा लाभ, राजस्व विभाग उठाएगा खर्च
मुझे जानकारी मिली है लड़कियों द्वारा शिक्षक पर अभद्र भाषा के प्रयोग के आरोप लगाए है जिसमे माचलपुर थाने में मामला भी पंजीबद्ध हुआ है। शिक्षक को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
बीएस बिसोरिया, जिला शिक्षा अधिकारी, राजगढ़