चलती ट्रेन की पेंट्रीकार में रेप मामला, आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

Published on -

Itarsi News :चलती ट्रेन की पेंट्री कार में 21 साल की युवती से दुष्कर्म मामलें में कोर्ट ने फैसला सुनाया है, मामला कर्नाटक-हजरत निजामुद्दीन जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का है जिसकी पेंट्रीकार में डेढ़ साल पहले एक युवती से हुए दुष्कर्म हुआ था, रेप करने वाला कोई और नहीं बल्कि पेंट्रीकार का मैनेजर भूपेंद्र सिंह तोमर था, युवती की शिकायत के बाद मामलें की जांच की गई थी, जिसमें आरोप दोष सिद्ध हुआ है। जिसके बाद  प्रथम अपर सत्र न्यायालय इटारसी हर्ष भदोरिया द्वारा रेपिस्ट भूपेंद्र सिंह तोमर(32) निवासी ग्राम मानसिंहपुरा मुरैना को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। यह घटना हरदा-इटारसी के बीच में हुई थी। घटना जिस वक्त उजागर हुई, तब तक ट्रेन इटारसी से आगे निकल चुकी थी। भोपाल पहुंचने पर जीआरपी, आरपीएफ ने ट्रेन को अटेंड किया था। घटना के बाद आरोपी मैनेजर ट्रेन के दूसरे कोच में जाकर छिप गया था। उसे झांसी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था। रेपिस्ट भूपेंद्र ताेमर भिंड का रहने वाला है। इटारसी में ट्रेन का स्टॉपेज नहीं है। यहां से ट्रेन निकलने के बाद घटना सामने आई। इसलिए भोपाल में ट्रेन को अटैंड किया गया था।

यह था मामला 

रेप का मामला 11 फरवरी 2022 का है। 21 साल की पीड़िता पुरानी दिल्ली में रहने वाली है। 9 फरवरी को वह दिल्ली से मुंबई गई थी। युवती लौटते वक़्त यशवंतपुर-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12629) के AC कोच में बैठ गई। वह फर्श पर ही कंबल बिछाकर सो गई। रात करीब 8 बजे मैनेजर भूपेंद्र सिंह ने उसे उठाया, बोला- यहां क्यों सो रही हो, जनरल डिब्बे में सीट खाली है। जाकर सो जाओ। उसने युवती को जबरन जनरल बोगी की तरफ ले जाने लगा। कैंटीन वाले डिब्बे के पास जाकर युवती को वहीं सोने को कह दिया। कुछ देर बाद मैनेजर ने युवती को उठाकर कैंटीन वाले डिब्बे (पैंट्री कार) में ले गया। उसके साथ गलत काम किया। इस दौरान जब पीड़िता ने विरोध किया तो मेनेजर ने उसे ट्रेन से बाहर धक्का देकर फैंकने की बात कहीं । जिसके बाद पीड़िता रोती हुई अपना सामान उठाकर दूसरे डिब्बे में चली गई। पीड़िता ने ट्रेन के अन्य यात्रियों को घटना के बारे में बताया था। ट्रेन के भोपाल आने के बाद पीड़िता ने स्टेशन पर शिकायत की थी। रेल पुलिस ने ट्रेन के पेंट्रीकार के मैनेजर के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था।

 

 

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News