MP News: लोकसभा चुनाव के पहले कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, 33 अपराधियों को किया जिला बदर

लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। इसके लिए प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है।

Shashank Baranwal
Published on -
arrest

MP News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रदेश में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन आपराधिक छवि वाले व्यक्तियों पर नकेल कसने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में रतलाम जिले के कलेक्टर राजेश बाथम ने 33 बदमाशों को जिला बदर कर दिया है।

आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए किया जिला बदर

दरअसल, रतलाम जिला के कलेक्टर ने क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, नियंत्रण, क्षेत्र में शांति व्यवस्था और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एसपी राहुल लोढ़ा की रिपोर्ट पर मध्य प्रदेश राज्य़ सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत इन 33 अपराधियों को जिला बदर कर दिया है।

ये अपराधी हुए जिला बदर

रतलाम जिले के कलेक्टर ने दीप उर्फ अंडा पुत्र नंदकिशोर चावला, महावीर पुत्र पीरूलाल निनामा औद्योगिक थाना क्षेत्र रतलाम, ऋतिक खरे पुत्र सुनील खरे, गोविंद पुत्र किरण भाटी, संजय पुत्र फकीरचंद चौधरी थाना माणक चौक जिला रतलाम, वैभव पुत्र जगदीश सियाग, नीलेश कारा पुत्र अशोक कारा, राहुल उर्फ बब्लू उर्फ बम बैरागी पुत्र हीरादास बैरागी, जफर उर्फ जफरू पुत्र हाफीज कुरैशी, अशोक नायक पिता मांगीलाल नायक दीनदयाल नगर रतलाम, देवेंद्र पुत्र लक्ष्मण सिंह, चंदन सिंह पुत्र भोपाल सिंह राजपूत, हेमराज पुत्र धन्नाजी खराड़ी, नारायण पुत्र रणछोड़ थाना पिपलोदा, लोकेंद्र सिंह पुत्र डूंगर सिंह सिसोदिया, श्रीपाल सिंह पुत्र रतन सिंह सिसोदिया, नरेंद्र सिंह उर्फ सोनू पुत्र सुरेंद्र सिंह सिसोदिया थाना नामली, सरदार पुत्र रईस हम्माल, बंटी उर्फ महिपाल सिंह पुत्र रतन सिंह राजपूत, सोनू उर्फ सोहराब पुत्र रुस्तम खामेव थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा, अभिषेक उर्फ बाबा पुत्र लक्ष्मण चौहान, संतोष पुत्र राजू चंदेल, विशाल पुत्र मोहनलाल त्रिवेदी थाना सैलाना, कांतिलाल उर्फ कांतू पुत्र लक्ष्मण वर्मा, राजू उर्फ छर्रा उर्फ राजीव पुत्र कारूलाल धोबी थाना ताल, रामप्रसाद पुत्र भुवान, संजय पुत्र जगदीश जोशी थाना आलोट, भेरू सिंह पुत्र बलवंत भाटी थाना बिलपांक, मांगू उर्फ मांगीलाल पुत्र कम्माजी थाना रावटी, बाबर उर्फ भूरा पुत्र इरफान थाना जावरा शहर, श्रवण सिंह पुत्र कान सिंह थाना बरखेड़ा कला अपराधी को जिला बदर किया है। इसके अलावा प्रदीप पुत्र पूनमचंद्र नायक थाना दीनदयाल नगर रतलाम को 1 साल के लिए जिला बदर किया गया है। वहीं पीयूष उर्फ लवनीश पुत्र सुनील वर्मा थाना औद्योगिक क्षेत्र को 3 महीने के लिए जिला बदर किया गया है।


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News