स्कूल के कमरे में भैरूजी विराजमान हैं, क्या करें, कहाँ लगाए क्लास

Published on -

Ratlaam- Bhairuji Sitting in School Room : मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने रतलाम शहर के पैलेस रोड़ स्थित शासकीय सुभाष प्राथमिक विद्यालय-दो में मात्र दो कमरों में कक्षा एक से पांच के बच्चों को पढ़ाये जाने और एक अन्य कमरे में विराजे भैरूजी की प्रतिमा का कोई भी निष्पादन न किये जाने के कारण बच्चों की पढ़ाई में हो रही परेशानी के मामले में संज्ञान लिया है। स्कूल में दो सौ बच्चे दर्ज हैं। मामले में आयोग ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी, रतलाम से प्रकरण की जांच कराकर के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

नोटिस के बाद उम्मीद है 

दरअसल रतलाम शहर के पैलेस रोड़ स्थित शासकीय सुभाष प्राथमिक विद्यालय में मात्र तीन कमरे है, इन कमरों में स्कूल चलता है लेकिन इसमें भी एक कमरे में भैरूजी की प्रतिमा रखी गई है जिससे इस कमरे में क्लास नहीं लगती है, अतिक्रमण में हटाई गई यह प्रतिमा स्कूल के कमरे में रख दी गई है, कई बार इसकी शिकायत स्कूल स्टाफ शिक्षा विभाग और अधिकारियों को कर चुका है लेकिन उसके बावजूद इसे हटाया नहीं गय, इसका खामियाजा बच्चों को उठाना पड़ रहा है। उम्मीद है आयोग के नोटिस के इसे कही और शिफ्ट किया जा सकता है।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News