कार और ट्रक की भीषण टक्कर, दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की मौत

Published on -
car-and-truck-collision-on-indore-neemuch-highway-husband-wife-deat

रतलाम।  महू नीमच हाइवे पर एक दर्दनाक हादसे में दम्पति की मौत हो गई| शहर के सालाखेड़ी चौराहे के समीप शाम करीब 3:45 बजे ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार सवार पति पत्नी की घटना स्थल पर मौत हो गई| कार में उनका बेटा भी था जो मामूली रूप से घायल हुआ है|

जानकारी के मुताबिक देवास की एक निजी कंपनी में कार्य करने वाले नीरज पिता रमेश चंद्र व्यास और उनकी पत्नी पायल व्यास रतलाम से लौट रहे थे| रतलाम के काटजू नगर में अपनी माता जीवन लता एवं हरिप्रसाद मेहता से मिलने आए थे। उनसे मिलकर वह कार से वापस देवास लौट रहे थे| तभी सालाखेड़ी चौराहे के समीप शाम करीब 3:45 बजे उनकी कार और एक ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई| दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। इस हादसे में दम्पति की मौत हो गई| वहीं 11 वर्ष का बच्चा भी घायल हुआ जिसे रतलाम के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है|

देवास के राजोदा बायपास पर हादसा: एक आरक्षक समेत दो की मौत

देवास जिले के राजोदा बायपास का पास एक केले से भरा ट्रक चुनाव व्यवस्था के तहत बनी अस्थायी पुलिस चौकी पर अचानक पलट गया। इस हादसे में एक पुलिसकर्मी समेत दो लोगों की मौत हो गई।  घटना के समय चौकी में आरक्षक कमल पारगी मप्र गृह निर्माण मंडल के इंजीनियर कुंवर सिंह डावर मौजूद थे। इसी दौरान बायपास से गुजरता एक ट्रक चौकी पर पलट गया। हादसे में ट्रक के नीचे दबे दोनों लोगों को लगभग 30 मिनिट बाद ट्रक को सीधा कर निकाला गया, जिसके बाद दोनों को देवास सिविल अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर देवास एसपी और कलेक्टर पहुंच गए।

 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News