बांसवाड़ा/रतलाम,डेस्क रिपोर्ट| मध्यप्रदेश से सटे राजस्थान के बांसवाड़ा (Banswara) जिले में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है| यहां 25 वर्षीय महिला टीचर (Teacher Death) की सड़क पर जिन्दा जलकर दर्दनाक मौत होगी| शिक्षिका अपनी स्कूटी चलाकर स्कूल जा रही थी, तभी अचानक उसके ऊपर 11KV का बिजली का तार गिर गया। इससे करंट (Current) फैला और स्कूटी में आग लग गई। इससे स्कूटी सहित शिक्षिका जल गई और महिला की मौके पर ही मौत हो गई|
जानकारी के मुताबिक, बांसवाड़ा जिले के नोगामा क्षेत्र में हुई इस घटना को देखने वालों की रूंह काँप गई| ग्राम बागीदौरा निवासी शिक्षिका नीलम पाटीदार सुबह सुबह करीब 10 बजे स्कूटी पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयगणेशपुरा जा रही थी। इस दौरान हलकी बारिश और हवा भी चल रही थी| इसी दौरान रास्ते में एक बिजली का तार टूटकर चलती स्कूटी पर गिरा| तार स्कूटी पर लिपट गया और धमाके की आवाज के साथ करंट फैलने से आग लग गई।
घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने मीडिया को बताया कि अचानक एक तेज आवाज के साथ तार सीधे स्कूटी से आ रही महिला पर जा गिरा। जिसके बाद हाई करंट के कारण महिला जिंदा जल गई और मौके पार ही उसकी मौत हो गई। वह जलती हुई तड़पती रही, लेकिन सड़क पर पानी होने व करंट फैलने से लोग उसे बचाने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी| पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के अस्पताल भिजवाया।