सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ FIR दर्ज, 1 करोड़ की अवैध वसूली का आरोप, पढ़ें पूरी खबर

क्लीनिक और मेडिकल स्टोर चलाने वाले डॉक्टर तपन ने विधायक कमलेश्वर डोडियार पर 1 करोड रुपए मांगने का आरोप लगाया था।

Sanjucta Pandit
Published on -

Ratlam News : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां विधायक कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ सैलाना थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि उन पर 323, 294, 506, 327, 384, 34 के तहत शिकायत दर्ज की गई है। दरअसल, उन पर डॉक्टर द्वारा 1 करोड रुपए मांगने का गंभीर आरोप लगाया गया था। जिसके बाद वह लगातार मीडिया में चर्चा का विषय बने हुए थे।

1 करोड़ की अवैध वसूली का आरोप

बता दें कि क्लीनिक और मेडिकल स्टोर चलाने वाले डॉक्टर तपन ने विधायक पर 1 करोड रुपए मांगने का आरोप लगाया था। इसके लिए डॉक्टर ने वीडियो भी जारी किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि 19 तारीख को विधायक ने बुलाकर उनसे यह रकम मांगी थी। जिसे विधायक द्वारा खारिज कर दिया गया था। साथ ही यह कहा गया था कि यह मेरे विरोधियों का षड्यंत्र है और अपने क्षेत्र में वह कोई भी गैर कानूनी काम नहीं होने देंगे।

सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ FIR दर्ज, 1 करोड़ की अवैध वसूली का आरोप, पढ़ें पूरी खबर

आगे की कार्रवाई जारी

वहीं, अब मामले में उन के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।बता दें कि कमलेश्वर डोडियार बाजना विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचने वाले इकलौते विधायक हैं जोकि भारत आदिवासी पार्टी के नेता हैं।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News