MP : निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात शराब के नशे में मिले 2 पुलिसकर्मी, एसपी ने किया निलंबित

Updated on -
MP--Two-policemen

रतलाम।

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एसपी गौरव तिवारी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी गौरव ने दो आरक्षकों को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया। खबर है कि दोनों आरक्षक नशे की हालत में बिना वर्दी के नजर आए थे। निलंबन के साथ ही तीनों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों आरक्षक  बिलपांक थाने में पदस्थ थे।

जानकारी के अनुसार, चुनाव को लेकर एसपी गौरव तिवारी व अन्य अधिकारी मंगलवार देर रात जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे थे।तभी बिलपांक टोल नाके के पास आरक्षक लाखन सिंह व अमित त्यागी निजी कार में नशे में दिखाई दिए। इस दौरान दोनों बिना वर्दी के थे। कार्रवाई करते हुए एसपी ने लाखन और अमित को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।बताया जा रहा है कि उनकी ड्यूटी थाना मोबाइल में थी। वे ड्रेस में भी नहीं थे।इसी के चलते तीनों को निलंबित किया गया है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News