लकी ड्रॉ के नाम पर युवक से हुई 4 लाख की धोखाधड़ी, आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी पुलिस

Diksha Bhanupriy
Published on -

जावरा, डेस्क रिपोर्ट। रतलाम (Ratlam) के जावरा (Javra) में लकी ड्रॉ के नाम पर 4 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। यहां पर एक अनजान लड़की ने युवक को अपनी बातों में फंसा कर एक के बाद एक कई बार उससे फोन पे के माध्यम से पैसों का ट्रांजैक्शन कराया और उसे 4 लाख का चूना लगा दिया।

धोखाधड़ी की यह घटना जावरा में रहने वाले एक डेयरी संचालक के साथ हुई है। यह युवक 12वीं तक पढ़ा लिखा है। एक अनजान युवती ने इसे कॉल कर अपने झांसे में फंसाया और लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर ली। जानकारी के मुताबिक युवक को फोन कर के यह बताया गया कि लकी ड्रॉ में उसने आईफोन जीता है। इसके बाद उसके साथ पैसों की धोखाधड़ी की गई। जब युवक को यह पता लगा कि उसके साथ धोखा किया जा रहा है तो उसने पुलिस में इस बात की शिकायत दर्ज करवाई।

Must Read- Indore में हुआ सोशल मीडिया कॉन्क्लेव का आगाज, मेजर पुनिया के सेशन में लगे वंदे मातरम के नारे

युवक ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने गांव में डेयरी का संचालन करता है। सितंबर को उसे लकी ड्रॉ के नाम पर एक फोन आया और बताया गया कि जो आईफोन उसने जीता है उसे लेने के लिए कुछ पैसे जमा करवाने होंगे। युवक झांसे में आ गया और उसने 3 हजार रुपए जमा करवा दिए। इसके बाद अलग-अलग आईडी में उससे लगातार पैसे डलवाए गए। 1 महीने में युवक से लगभग 4 लाख की धोखाधड़ी कर ली गई। युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है जिसके बाद आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है और आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवक से सारे मोबाइल नंबर ले लिए गए हैं और उसी के आधार पर लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। इसी के साथ साइबर एक्सपर्ट्स की सहायता भी इस मामले में ली जा रही है। पुलिस ने लोगों को इस तरह के अनजान कॉल से सतर्क रहने को भी कहा है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News