रतलाम, सुशील खरे। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (sivraj singh chauhan) के निर्देश के बाद भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मुहिम तेज हो गई है। आए दिन लोकायुक्त पुलिस (lokayukt police) द्वारा रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारियों पर गाज गिर रही है। ऐसी ही एक करवाई अब उज्जैन लोकायुक्त पुलिस (ujjain lokayukt police) ने रतलाम (ratlam) जिले में की है।
दरअसल रतलाम जिले के जावरा नगर पालिका में उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। जहाँ जावरा नगरपालिका के CMO नीता जैन (neeta jain) सहित PWD विभाग में कार्यरत बाबू विजय सिंह शक्तावत को 18,500 की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा गया।
Read More: MP Weather Update: मौसम ने बदला मिजाज, इन संभागों में आंधी सहित बारिश के आसार
जानकारी के मुताबिक नगर पालिका जावरा के ठेकेदार पवन भावसार के जमा एफडीआर को निकालने के एवज में सीएमओ द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। इसके बाद ठेकेदार की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने कार्रवाई की है। वही लोकायुक्त बसंत श्रीवास्तव और उनकी टीम की कार्रवाई अभी जारी है।