Tue, Dec 30, 2025

Ratlam Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर हुई मौत

Written by:Diksha Bhanupriy
Published:
Ratlam Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर हुई मौत

Ratlam Accident News: रतलाम के जावरा-खाचरोद रोड (Javra-Khachrod Road) पर भीषण एक्सीडेंट होने की जानकारी सामने आई है। ट्रक की टक्कर से हुए हादसे के बाद एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक गांव खेड़िया (Khedia) के पास यह घटना हुई है जिसमें भूतेड़ा (Bhuteda) के रहने वाले एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है। सरसी पुलिस चौकी के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक भूतेड़ा में रहने वाला राधेश्याम अपनी बाइक से खाचरोद रोड से होते हुए राजाखेड़ी जा रहा था। यहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

 

ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक व्यक्ति की ट्रक से जबरदस्त टक्कर हुई। हादसा इतना भयावह था कि ट्रक ने मृतक के सिर को कुचल दिया और अवशेष सड़क पर बिखरे दिखाई दिए। घटना की सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया और ट्रक को जब्त कर थाने भेज दिया है। केस में छानबीन की जा रही है।