MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

रतलाम: कॉंग्रेस विधायक के खिलाफ खाद लूट मामले में केस दर्ज कराने वाले अधिकारी ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

Published:
Last Updated:
रतलाम: कॉंग्रेस विधायक के खिलाफ खाद लूट मामले में केस दर्ज कराने वाले अधिकारी ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

Ratlam News: करीब तीन महीने पहले आलोट में हुए बहुचर्चित खाद लूट मामले में केस दर्ज कराने वाले अधिकारी ने खुदखुशी कर ली है। फरियादी भगतराम यदु ने वेयर हाउस के दफ्तर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर आलोट पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। शव को पोस्ट मार्टम के लिए आलोट स्पताल के जाया गया है।

आत्महत्या का कारण अज्ञात

अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नही चला है। पुलिस मामले की जड़ तक जाने की कोशिश में लगी हुई है। मृतक आलोट के सरकारी खाद गोदाम में पदस्थ था। कहा जा रहा है कि मृतक कल से अपने घर नहीं गया था। जिससे उसकी पत्नी भी परेशान थी। वेयर हाउस में में मंगलवार सुबह सबसे पहले आस-पास के लोगों की नजर पड़ी। जिसके बाद फरियादी की पत्नी और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर आलोट एसडीओपी सहित आलोट पुलिस थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर पहुंचे

विधायक मनोज चावला के खिलाफ दर्ज करवाया था केस

10 नवम्बर 2022 को आलोट में खाद गोदाम में खाद लूटने की घटना सामने आई थी। जिसकी पुलिस में रिपोर्ट भगतराम यदु ने ही करवाई थी। इस मामले में आलोट के विधायक मनोज चावला, पूर्व जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष योगेंद्र सिंह जादोन और सहित अन्य लोग आरोपी पाए गए थे। जिसके बाद पुलिस ने धारा 520/22 एवं 353 ,332, तथा 392 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। इसी प्रकरण के चलते कांग्रेसी विधायक मनोज चावला और एडवोकेट योगेंद्र जादोन फिलहाल इंदौर जेल में हैं।