रतलाम पहुंचे 336 रेमडेसिवीर इंजेक्शन

Published on -

रतलाम, सुशील खरे। जिले में लगातार कोरोना (Covid-19) संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिसके चलते रेमडेसिवीर इंजेक्शन (Remdecivir Injection) की मांग बढ़ती जा रही है। जहां गुरुवार को रेमडेसिवीर इंजेक्शन की एक खेप हेलीकॉप्टर से रतलाम आई। इस खेप में 336 रेमडेसिवीर इंजेक्शन है। इस खेप को लेने के लिए जिला कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड सहित प्रसाशनिक अमला मौजूद था।

यह भी पढ़े:-कोरोना के कहर के बीच आईपीएस ट्रांसफर, देखिये लिस्ट

प्रदेश में रेमडेसिवीर इंजेक्शन (Remdecivir Injection) की बढ़ती मांग को देखते हुए इंदौर से इंजेक्शन की बड़ी खेप को उज्जैन, देवास, भोपाल, ग्वालियर, रीवा तक हेलीकॉप्टर से भेजा जा रहा है। रेमडेसिवीर इंजेक्शन बड़े शहरों में स्टेट प्लेन से भेजी जा रहा है। यह दवाई नागपुर से आई है। इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे 193 बॉक्स में कुल 9264 रेमडेसिवीर इंजेक्शन है। जिनमें से हेलीकॉप्टर के माध्यम से 42 बॉक्स भोपाल, 7 रतलाम और 4 खंडवा पहुंचाए जाएंगे। इसी तरह स्टेट प्लेन के द्वारा 19 बॉक्स ग्वालियर, 18 रीवा, 39 जबलपुर और 14 सागर पहुंचाए जाएंगे‌। 57 रेमडीसीयर इंजेक्शन के बॉक्स इंदौर के लिए रखे जाएंगे। गुरुवार दोपहर को बंजली हवाई पट्टी पर स्टेट प्लेन रतलाम के बॉक्स लेकर पहुंचा। बंजली हवाई पट्टी पर कलेक्टर गोपाल चन्द्र डाड, पुलिस कप्तान गौरव तिवारी और मेडिकल कॉलेज डीन डॉ शशि गांधी की मौजूदगी में उतारा गया। यहां से सभी इंजेक्शन को मेडिकल कॉलेज में लेजा कर रखा गया है।


About Author

Prashant Chourdia

Other Latest News