Agniveer Recruitment : आज से शुरू अग्निवीरों की भर्ती, उत्साह और जोश के साथ बड़ी संख्या में भोपाल पहुंचे युवा

Published on -
Agniveer Recruitment

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आज से भोपाल में अग्निवीर सेना भर्ती (Agniveer Recruitment) शुरू हो गई है। इसको लेकर युवाओं में काफी ज्यादा जोश देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि कई जिलों के युवा इसमें भाग लेंगे। अनुमान के मुताबिक करीब 44 हजार युवा सेना में जाने के लिए अपनी किस्मत आजमाएंगे। इसके लिए अभी से ही बड़ी संख्या में युवा भोपाल आना शुरू हो चुके हैं।

जिला प्रशासन ने इनके ठहरने के लिए लाल परेड मैदान में व्यवस्था भी की है। साथ ही कई और व्यवस्था भी इन युवाओं के लिए की गई है जो अग्निवीर सेना में भर्ती लेने के लिए आ रहे हैं। आपको बता दे, तीन हजार युवा को पहले चरण के लिए बुलाया गया है। वहीं उसके बाद हर दिन 5 हजार युवा बुलाए जाएंगे। पहले दिन तीन हजार अभ्यार्थी रैली में शामिल होने के लिए आए है। ऐसे में भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा और होशंगबाद से 300-300 युवा इसमें शामिल होने के लिए आए।

इंदौर में बढ़ रही चोरों की दशहत, ओमेक्स सिटी के रहवासी परेशान, रातभर पहरा देने को मजबूर

वहीं रायसेन से 250, राजगढ़ से 750, सीहोर से 550 और विदिशा से 250 युवा आए। ये सभी कल देर रात तक लाल परेड मैदान आ गए थे। रात 12 बजे से ही अग्निवीर सेना भर्ती शुरू हो गई है। सबसे पहले इसमें युवा के शारीरिक नाप ली गई। उसके बाद एडमिट कार्ड के साथ कई डाक्यूमेंट्स देखें गए। फिर दौड़ लगवाई गई। ऐसे में जो युवा सफल रहे उन्हें 200-200 की टुकड़ी में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में प्रवेश दिया गया।

यहां अब उन सभी को शारीरिक परीक्षा देना होगी। उसमे अगर सफल हुए तो ही आगे लिखित परीक्षा के लिए एडमिड कार्ड दिया जाएगा। हालांकि लिखित परीक्षा से पहले युवाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाएगा। उसके बाद ही उन्हें एडमिट कार्ड दिए जाएंगे। आपको बता दे, अग्निवीर सेना भर्ती में युवाओं को जनरल ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क, स्टोर कीपर, ट्रेडमैन के पद पर मौका दिया जाएगा। ऐसे में हर दिन 5 हजार युवाओं को भोपाल बुलाया जाएगा।

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News