भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आज से भोपाल में अग्निवीर सेना भर्ती (Agniveer Recruitment) शुरू हो गई है। इसको लेकर युवाओं में काफी ज्यादा जोश देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि कई जिलों के युवा इसमें भाग लेंगे। अनुमान के मुताबिक करीब 44 हजार युवा सेना में जाने के लिए अपनी किस्मत आजमाएंगे। इसके लिए अभी से ही बड़ी संख्या में युवा भोपाल आना शुरू हो चुके हैं।
जिला प्रशासन ने इनके ठहरने के लिए लाल परेड मैदान में व्यवस्था भी की है। साथ ही कई और व्यवस्था भी इन युवाओं के लिए की गई है जो अग्निवीर सेना में भर्ती लेने के लिए आ रहे हैं। आपको बता दे, तीन हजार युवा को पहले चरण के लिए बुलाया गया है। वहीं उसके बाद हर दिन 5 हजार युवा बुलाए जाएंगे। पहले दिन तीन हजार अभ्यार्थी रैली में शामिल होने के लिए आए है। ऐसे में भोपाल, बैतूल, छिंदवाड़ा और होशंगबाद से 300-300 युवा इसमें शामिल होने के लिए आए।
इंदौर में बढ़ रही चोरों की दशहत, ओमेक्स सिटी के रहवासी परेशान, रातभर पहरा देने को मजबूर
वहीं रायसेन से 250, राजगढ़ से 750, सीहोर से 550 और विदिशा से 250 युवा आए। ये सभी कल देर रात तक लाल परेड मैदान आ गए थे। रात 12 बजे से ही अग्निवीर सेना भर्ती शुरू हो गई है। सबसे पहले इसमें युवा के शारीरिक नाप ली गई। उसके बाद एडमिट कार्ड के साथ कई डाक्यूमेंट्स देखें गए। फिर दौड़ लगवाई गई। ऐसे में जो युवा सफल रहे उन्हें 200-200 की टुकड़ी में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में प्रवेश दिया गया।
यहां अब उन सभी को शारीरिक परीक्षा देना होगी। उसमे अगर सफल हुए तो ही आगे लिखित परीक्षा के लिए एडमिड कार्ड दिया जाएगा। हालांकि लिखित परीक्षा से पहले युवाओं का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाएगा। उसके बाद ही उन्हें एडमिट कार्ड दिए जाएंगे। आपको बता दे, अग्निवीर सेना भर्ती में युवाओं को जनरल ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क, स्टोर कीपर, ट्रेडमैन के पद पर मौका दिया जाएगा। ऐसे में हर दिन 5 हजार युवाओं को भोपाल बुलाया जाएगा।