Rewa News : लोकायुक्त का बड़ा एक्शन, स्टेनो 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

रीवा, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के रीवा (Rewa) में लोकायुक्त पुलिस (loakyukt police) द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल रजिस्ट्री कार्यालय में पदस्थ स्टेनो (steno) को ₹12000 की रिश्वत (bribe) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। दरअसल जानकारी के मुताबिक आरोपी स्टेनो स्लॉट बुकिंग (slot booking) में फंसे 1 लाख 20 हजार रूपए निकालने की एवज में रकम की मांग कर रहा था।

वही लोकायुक्त एसपी के पास पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया था। वही आवेदन के सत्यापन पर शिकायत सही पाई गई। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ द्वारा शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे स्टेनोग्राफर धीरेंद्र सिंह तोमर रीवा कार्यालय में 12 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए हैं। मामले में शिकायतकर्ता दीपक पांडे द्वारा कहा गया था के स्लॉट बुकिंग में फंसे लाखों रुपए निकलवाने के एवज में स्टेनोग्राफर द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi