मुकदमा कायम करने मांगी रिश्वत, 15 हजार लेते प्रधान आरक्षक ट्रैप

रीवा, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले (Rewa District) में लोकायुक्त पुलिस (Lokayukt Police) ने एक प्रधान आरक्षक (Head Constable) को 15 हजार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है| मुकदमा दर्ज करने के नाम पर यह रिश्वत ली जा रही थी| मामले में थाना प्रभारी की भूमिका की भी जांच की जा रही है|

जानकारी के मुताबिक रेवा लोकयुक्त पुलिस की टीम ने जनेह थाना के प्रधान आरक्षक राजीव लोचन पांडे को रंगे हाथ पकड़ा है| मुकदमा दर्ज करने के नाम पर 15 हजार की रिश्वत की मांग की गई थी| जिसकी शिकायत फरियादी पन्नालाल कोरी ने दर्ज कराई थी| शिकायत के मुताबिक जनेह थाना के प्रभारी प्रधान आरक्षक मुकदमा कायम करने के लिए 15 हजार की रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायत की तस्दीक के बाद लोकायुक्त ने गुरूवार को कार्रवाई की|

लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में 16 सदस्य टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते हुए प्रधान आरक्षक राजीव लोचन पांडे को पकड़ा है। प्रधान आरक्षक के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में लिया है। कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद प्रधान आरक्षक को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News