रीवा में 4 अलग-अलग जगहों पर लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान; पढ़ें पूरी खबर

Sanjucta Pandit
Published on -

रीवा, डेस्क रिपोर्ट | मध्य प्रदेश के रीवा से एक बड़ी दुखद घटना सामने आई है। दरअसल, रीवा में दिवाली के दिन 4 अलग-अलग जगहों पर शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। जिसमें लाखों रुपए के सामान का नुकसान हुआ है। जहां एक ओर लोग अतिशबाजी कर जश्न मना रहे थे वैसे में शहर भर के 4 जगहों पर हादसा हो गया। घटनास्थल के आसपास वाले जगहों में हाहाकार मच गया। अफरा-तफरी मचने के बाद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी गई। घटना होने के करीब आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और करीब 2 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

रीवा में 4 अलग-अलग जगहों पर लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान; पढ़ें पूरी खबर

यह भी पढ़ें – दिवाली के अगले दिन क्रूड ऑयल में नरमी, MP के इन शहरों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज का ताजा भाव 

नगर निगम के दमकल प्रभारी मुरली कुमार ने बताया कि, पहली आग अमहिया थाना क्षेत्र में लगी। यहां स्काई बार में भड़की थी। घटनास्थल आदर्श फोटो काफी अंगूरी बिल्डिंग के पीछे है। वहीं, दूसरी आग विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के नीम चौराहा स्थित मनीष पाठक के घर पर लगी थी। तीसरी घटना समान तिराहा के नजदीक नेहरू नगर निरंजन मेडिकल के बगल में सब्जी की दुकान में हुई है जबकि चौथी घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रानी तालाब के नजदीक ब्रेकरी फैक्ट्री में लगी थी जो कि रीवा व्यापारी संघ के अध्यक्ष नरेश काली की है। इस घटना में सभी को लाखों का नुकसान हुआ है। फिलहाल, इस आगजनी की घटना में जान की नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें – MPESB : उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, 300 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, 15 नवंबर अंतिम तिथि, जानें पात्रता और नियम 

बता दें कि इससे पहले यानि दो दिन पहले शहर के सिरमौर चौराहे के तानसेन काम्पलेक्स में भीषण आग लग गई थी। जिसमें आसपास के क्षेत्र में काफी नुकसान हो गया था। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई गई थी। अभी शहर इस घटना से पूरी तरह से ऊभरा नहीं था कि दिवाली के दिन एक बार शहर के चार अलग-अलग जगहों पर आग की घटना ने लोगों को दहशत में डाल दिया।

यह भी पढ़ें – कर्मचारी-शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, समय मान वेतनमान पर जल्द हो सकता है बड़ा फैसला, वित्त विभाग के पास पहुंची फाइल

बता दें कि जिस जगह आगजनी की घटना हुई थी वहां चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई इसके साथ ही आसपास के इलाकों में भी अफरा-तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दी, जिससे काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कहीं शार्ट सर्किट, तो कहीं पटाखे से चिंगारी फैली हुई है। पुलिस कंट्रोल रूम और फायर स्टेशन में आई सूचना के बाद दमकल अमला मौके पर पहुंचा है।

यह भी पढ़ें – Health Tips: तनावमुक्त रहने के लिए चेहरे पर रखें बस ये छोटी सी चीज


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News