मध्य प्रदेश में Gadar 2 का भारी क्रेज, तीन नाबालिग छात्राएं फिल्म देखती मिलीं, 16 घंटों से पुलिस कर रही थी तलाश

Diksha Bhanupriy
Published on -
Gadar 2

Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ बीते दिन ही रिलीज हुई है और फैंस के बीच इसे लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट देखा जा रहा है। फिल्म की रिलीज से पहले इसके एडवांस टिकट बुक हो चुके थे और पहले दिन इसे बंपर ओपनिंग मिली है। लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जो थोड़ी हैरान करने वाली है। इसे ‘गदर 2’ के लिए फैंस की एक्साइटमेंट कहा जाए या फिर अल्हड़पन में की गई नादानी लेकिन इसने तीन परिवारों के जीवन में कुछ समय के लिए उथल पुथल मचा दी।

यह मामला रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की बृजमोहन धाम कॉलोनी का है। जहां पर आठवीं में पढ़ने वाली तीन छात्राएं सुबह 7 बजे घर से डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित कोचिंग जाने के लिए निकली थी और कुछ देर बाद परिजन उनके लापता होने की सूचना लेकर पुलिस थाने पहुंचे। जब छात्रों के बारे में जानकारी जुटाई गई तो वह घर से ढाई सौ किलोमीटर दूर शहडोल की एक टॉकीज में फिल्म देखती मिली।

लापता होने की सूचना से हड़कंप

जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जेपी मोड़ पर रहने वाले तीन छात्राएं शुक्रवार को अपने घर से कोचिंग जाने के लिए निकली थी। जब वो काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने कोचिंग सेंटर में पता लगाया। वहां से उन्हें जानकारी मिली कि तीनों यहां पर पहुंची ही नहीं हैं। इतना सुनते ही परिजनों के होश फाख्ता हो गए और उन्होंने आनन-फानन में छात्राओं को तलाशना शुरू किया। जब काफी देर तक कोई सुराग नहीं मिला तो परेशान परिवार वाले एसपी कार्यालय पहुंचे और उप पुलिस अधीक्षक को छात्राओं के बारे में जानकारी दी।

सीसीटीवी में हुई ट्रेस

परिजनों की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने टीम का गठन किया और छात्राओं की तलाश शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले और घर से थोड़ी ही दूरी पर स्थित ढेकला तिराहे की होटल विष्णु अंपायर के सीसीटीवी कैमरे में तीनों को जाते हुए देखा गया। यह तीनों यहां से ऑटो में बैठकर निकली थी।

शहडोल की टॉकीज में देख रही थी फिल्म

ऑटो में बैठकर मौके से रवाना होने के बाद इन तीनों छात्राओं को रीवा के न्यू बस स्टैंड के पास लगे सीसीटीवी कैमरा में शहडोल की बस में बैठते हुए देखा गया। जैसे ही पुलिस को जानकारी लगी एक टीम को बच्चियों के पीछे भेजा गया, जहां बच्चियां शहडोल की टॉकीज में फिल्म ‘गदर 2’ देखती हुई मिली। मौके पर पहुंची टीम उन्हें अपने साथ वापस लेकर रीवा पहुंची और परिजनों के हवाले किया।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News