रीवा। रीवा लोकायुक्त की टीम ने सतना से एक ऐसे अधेड़ व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने लोकायुक्त अधिकारी बनकर पीडब्ल्यूडी इंजीनियर को ठगने का जाल बिछाया था। इंजीनियर की शिकायत पर एक लाख रुपए की मांग करने वाला यह ठग आज सतना के सिविल लाइन इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
सतना के मझगवां में पदस्थ पीडब्ल्यूडी इंजीनियर मृत्युंजय सिंह से पिछले कई दिनों से एक अधेड़ व्यक्ति ठगी का जाल बिछा रहा था। खुद को लोकायुक्त अधिकारी बताने वाले इस अधेड़ का नाम महेश सिंह उर्फ पप्पू बताया जा रहा है। फरियादी इंजीनियर की माने तो महेश सिंह पप्पू द्वारा खुद को लोकायुक्त अधिकारी बताकर उससे एक लाख की मांग की जा रही थी। इस बात की शिकायत इंजीनियर मृत्युंजय ने लोकायुक्त रीवा से कर दी लोकायुक्त की टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और आज आरोपी को पकड़ने का जाल बिछाया आरोपी महेश सिंह उर्फ पप्पू को सिविल लाइन चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। लोकायुक्त टीम ने सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराते हुए अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।