MP: समिति प्रबंधक के घर लोकायुक्त का छापा, करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा

रीवा।

मध्यप्रदेश की विशेष स्थापना पुलिस लोकायुक्त (Special Establishment Police Lokayukta)  ने समिति प्रबंधक (Committee manager) के घर छापा मारा है, जिसमें नकदी सहित तीन करोड़ रुपए से अधिक की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है। आय से अधिक संपत्ति मामले की ये कार्रवाई की गई है।जांच में बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है। इसमें एक डीएसपी, 3 सब इंस्पेक्टर और पुलिस फोर्स समेत 40 कर्मचारियों को लगाया गया है।

दरअसल,लोकायुक्त की टीम ने त्योंथर जनपद क्षेत्र के अमिलिया गांव में समिति प्रबंधक शुक्रमणि मिश्रा (Committee Manager Shukramani Mishra) के घर छापेमार कार्रवाई की।समित प्रबंधक शुक्रमणि मिश्रा के घर सुबह चार बजे लोकायुक्त की 40 सदस्यीय टीम ने ये छापा मारा है। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि समिति प्रबंधक शुक्रमणि मिश्रा के अमिलिया गांव स्थित निवास पर सुबह छापे की कार्रवाई की गई। इसमें 66 हजार रुपए की नगदी, सोने-चांदी के आभूषण, पांच ट्रक, दो जेसीबी मशीन, दो ट्रैक्टर, 52 लाख रुपए कीमत की कृषि भूमि सहित कुल 3 करोड 20 लाख रुपए से अधिक की बेनामी संपत्ति का खुलासा किया गया है।

 


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News