Rewa News : स्‍कूल में सफाई करने से मना करने पर टीचर ने छात्रा को पीटा, गुस्साए पिता ने काट ली शिक्षक अंगुली

Rewa News : जिस बेटी को सीएम शिवराज सिंह चौहान भांजी मानते हैं उसी भांजी से ना सिर्फ शासकीय स्कूल में झाडू लगवाई जाती है और मना करने पर स्कूल के टीचर पिटाई लगाते हैं, ये कोई आरोप नहीं है बल्कि हकीकत है, रीवा के एक शासकीय विद्यालय में दो टीचर से परेशान छात्राओं ने जब झाड़ू लगाने और साफ सफाई के लिए मना किया तो टीचर्स ने उन्हें पीट दिया , बच्चियों ने सिकी शिकायत घर पर की तो एक बच्ची के पिता इतने आक्रोशित हो गए कि वे सीधे स्कूल पहुंचे और उन्होंने उनकी बेटी को पीटने वाले एक  शिक्षक की अंगुली काट ली। शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

छात्राओं का आरोप टीचर्स लगवाते हैं झाडू , मना किया तो की मारपीट  

रीवा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम लोही स्थित शासकीय विद्यालय में पदस्थ शिक्षक महेंद्र सिंह और बालमुकुंद पांडे पर बच्चियों ने आरोप लगाया कि वे उनसे स्कूल की साफ सफाई के लिए कहते हैं बच्चियों ने  ऐसा करने से मना किया तो दोनों शिक्षकों ने उनके साथ मारपीट की।

पिता ने टीचर की अंगुली काटी, घायल छात्रा अस्पताल में भर्ती  

घटना गुरुवार की है, छात्राओं ने जब इसकी सूचना अपने घर वालों को दी तो एक छात्रा का पिता आक्रोशित होकर स्कूल पहुंचा और शिक्षक की अंगुली दांतों से काट ली।  घटना सामने आते ही पुलिस ने छात्रा के पिता को थाने में बैठा लिया। उधर मारपीट में घायल हुई  छात्रा का उपचार कराने परिजन संजय गांधी अस्पताल पहुंचे।

पुलिस ने पिता को थाने बैठाया , परिजनों ने चक्का जाम किया  

लेकिन जब पिता घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन की फिर अस्पताल चौराहा मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। अचानक हुए चक्का जाम से वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाया तो उन्होंने जाम खोल दिया।

छोटे भाई ने भी मारपीट की पुष्टि की, माँ बोली मेरे पति को बंधक बनाकर पीटा 

घायल छात्रा का छोटा भाई भी उसी स्कूल में पढ़ता है उसने बताया कि मेरी बहन से झाड़ू लगवाते हैं। मना करने पर उसके साथ आए दिन मारपीट की जाती है। घायल छात्रा की माँ का कहना है कि उसकी बेटी की बुरी तरह पिटाई लगाईं है जिससे उसके सर में चोट है जब पिता स्कूल गए तो उनको बंद कर टीचर्स ने बहुत पीटा।

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर दर्ज किये मुक़दमे 

घटना के बाद सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी का कहना है कि छात्रा के परिजनों का आरोप है कि स्कूल के टीचर्स द्वारा जबरन साफ-सफाई कराई जाती है। मना करने पर उनके साथ मारपीट की जाती है। उधर पीड़ित शिक्षक ने आरोप लगाया है कि छात्रा के पिता ने उसके साथ न केवल मारपीट की है बल्कि दांत से उसकी अंगुली भी काट ली है। दोनों पक्ष की शिकायत लेकर मामले की जांच की जा रही है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News