Rewa Crime News : मध्य प्रदेश की रीवा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है, जहां नशे की अवैध तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक मौके से फरार हो गया। फिलहाल, उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। बता दें कि आरोपी के घर से 720 शीशी नशीली कफ सिरप बरामद की गई है। जिसकी कीमत लगभग 1.50 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं, गिरफ्त में आए आरोपी से पुछताछ जारी है।
मुखबिर से मिली सूचना
दरअसल, पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि धोबिया टंकी के पास एक आरोपी अपने घर के अंदर 4 बोरियों में कोरेक्स छिपा रखी है। जिसे वो सबसे छुपकर लोगों में बेचने का काम करता है। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने टीम का गठन किया और घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर दिया। जिसपर 495/2023 धारा 8/21/22 व NDPS Act 5/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
थाना प्रभारी ने दी ये जानकारी
मामले को लेकर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी का नाम संतोष साकेत है जो कि धोबिया टंकी हरिजन बस्ती का रहने वाला है। जिसके घर से 4 बोरी में 720 शीशी नशीली कफ सिरप मिली है। जिसे वो लोगों के बीच सप्लाई किया करता था।