Rewa News: पुलिस को मिली सफलता, चेन स्नेचिंग करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से लूटी हुई सोने की लॉकेट बरामद कर ली गई है।

Rewa News : मध्य प्रदेश के रीवा जिले की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से लूटी हुई सोने की लॉकेट बरामद कर ली गई है, जिसकी कीमत करीब 25 हजार बताई जा रही है। जिन पर विभिन्न धाराओं में मामला पंजीवाद कर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। फिलहाल, पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है। आइए जानते हैं…

शाहपुर का मामला

दरअसल, मामला पहाड़ी थाना शाहपुर का है। जब शनिवार को फरियादी कुसुमकली जायसवाल थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करवाया कि वह अपनी बहन, भतीजे के साथ बाइक से अपने मायके तेंदुआ से ससुराल शाहपुर जा रही थी, तभी अचानक रास्ते में पल्सर बाइक से दो बदमाश वहां पहुंचे और उन्हें रोका। इसके बाद वह उनके गले से सोने की लॉकेट छीन कर वहां से फरार हो गए। इस घटना के बाद वहां काफी संख्या में भीड़ भी इकट्ठा हो गई, लेकिन तबतक बदमाश फरार हो चुके थे। वारदात के बाद वहां सनसनी फैल गई।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।