Rewa News : मध्य प्रदेश के रीवा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जब पुलिस ने सेल्समैन से लाखों की लूट करने वाले पांच आरोपियों की रिमांड पूरी होने के बाद जेल भेज दिया है। फिलहाल, सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
बता दें कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर पांच आरोपियों को हिरासत में लिया था, जिनसे पूछताछ करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है।
लाखों की लूट
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पांचों आरोपियों ने मिलकर 3 लाख 15000 रुपए की लूट की थी। जिसे आपस में बांट लिया। सेल्समेन कितने पैसे लेकर जा रहा था इसके बारे में आरोपियों ने पहले से ही जानकारी हासिल कर ली थी। बता दें कि पुलिस ने आरोपियों को 31 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। जिनसे पूछताछ की जा रही थी।
टीआई ने दी ये जानकारी
थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि फरियादी जय प्रकाश गुप्ता ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सेल्समैन अमन मिश्रा कैश कलेक्ट करके खैरी चोरहटा होकर ढेकहा की तरफ जा रहा था। तभी बाइक सवार तीन लोग चाकू की नोक पर रूपपों से भरा बैग लेकर भाग गए। वहीं, आरोपियों की पहचान अमन दहिया, जुनैल मंसूरी, मोहम्मद अल्ताफ मंसूरी, अनिल पटेल और मिथिलेश मिश्रा के रूप में की गई है। जिनके पास से 1,90,000 रुपए सहित पल्सर बाइक और चाकू बरामद किया गया है।