Rewa News : मध्य प्रदेश का रीवा जिला हमेशा किसी न किसी मुद्दे को लेकर सुर्खियों में छाया रहता है। कभी यहां चोरी के मामले सामने आते हैं, तो कभी डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। दिन-प्रतिदिन ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही है। इन आपराधिक घटनाओं को रोकना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन रही है। हालांकि, इसकी रोकथाम के लिए लगातार तरह-तरह के धड़-पकड़ अभियान चलाए जाते हैं, जिसमें पुलिस को सफलता भी हाथ लगती है। इसके बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद हैं।
इन आपराधिक घटनाओं के अलावा जिले से कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं, जब लोग खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। ऐसा ही कुछ सिविल लाइन थाना क्षेत्र पास हुआ, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
रेलवे मोड़ का मामला
दरअसल, मामला रेलवे मोड़ के पास स्थित एक टी स्टॉल का है। जब दो गुटों में जमकर विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर बंदूक तान दी, जिससे वहां खलबली मच गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत दर्ज की, लेकिन आरोपी वहां से फरार हो चुके थे।
टीआई ने दी ये जानकारी
थाना प्रभारी कमलेश साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी कि पहचान कुलदीप सिंह बैकुंठपुर के रूप में की गई है, जो बड़ी साव गांव का निवासी है, जिसने होटल के अंदर विवाद के दौरान दूसरे पक्ष पर बंदूक तानी थी। साथ ही उसे जान से मारने की भी धमकी दी। जिसे पुलिस ने मुखबिर तंत्रों की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, फरार आरोपियों की तलाश जारी है।