सागर/विनोद जैन
सागर जिले के सुरखी थाना अंतर्गत चितौरा टोल प्लाजा पर नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो इंदौर के निवारक दल ने एक बडी कार्यवाही को अंजाम देते हुए अवैध रूप से तस्करी कर ले जा रहे गांजे को पकड़ा है। होंडा सिटी कार में गांजा रखा होने की सूचना मिलने पर कार को रोका गया तो उसमें पीछे के बंफर में जाली फिट करके रखा गया गांजा बरामद हुआ। इसे सुरखी थाना ले जाकर तोला गया तो उसका वजन 52 किलो 620 ग्राम निकला। इंदौर नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरों की टीम द्वारा सागर न्यायालय में आरोपियों को पेश कर रिमांड पर लेकर आरोपियों से पूछताछ की गयी जिसमें आरोपियों ने बताया कि यह गांजा उडीसा राज्य के मलांगीर से लेकर यूपी के झांसी में राजू वर्मा को सप्लाई करने जा रहे थे। तीनो आरोपियों ने अपने नाम अरविन्द मालवीय पिता संतोष मालवीय हितेष मोदी पिता दिनेश मोदी भूपेन्द्र ठाकुर उर्फ सोनू पिता फूलसींग ठाकुर बताये हैं और तीनों देवास के निवासी हैं।

कार्यवाही करने वाली इंदौर की NCB टीम में शामिल श्यामदेव कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हमारी टीम लगातार आरोपियों और कार का पीछा कर रहे थे। चितौरा टोल प्लाजा पर इनको पकडने में कामयाबी मिल पाई। आरोपियों को सागर सेंट्रल जेल भेजा गया है।