सागर,विनोद जैन
सागर में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया। विकासखंड स्तर पर आयोजित इन मेलों में 801 श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया गया।

कलेक्टर दीपक सिंह के निर्देश पर विकासखंड स्तर पर 11 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन हुआ। इसके अंतर्गत सागर विकासखंड में 179 प्रवासी श्रमिकों को विभिन्न कंपनियों में रोजगार दिलाया गया वहीं बंडा में 48 श्रमिक, खुरई में 80, बीना में 48, राहतगढ़ में 42, जैसीनगर में 51, देवरी में 87, केसली 43, रहली में 122 व शाहगढ़ में 50 प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिया गया। अलग अलग स्थानों पर फ्लोर मिल, अगरबत्ती फैक्ट्री, कन्स्ट्रक्शन कंपनी, फाइनेंशियल सर्विस, कंप्यूटर सेंटर, दाल मिल, राइस मिल आदि में कुशल, अर्धकुशल व अकुशल श्रमिकों को उनकी योग्यता अनुसार रोजगार मुहैया कराया गया।