कार को टक्कर मारने के बाद खेत में जा पलटी बस, हादसे में एक की मौत, आधा दर्जन घायल

सागर, शुभम पाठक| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) जिले में बीना के पास बुधवार को एक बस और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई| टक्कर के बाद बस अनियनित्रित होकर खेत में पलट गई| हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं| जिन्हे बीना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया है|

जानकारी के मुताबिक, घटना बीना के पास बारधा-कुरूवा गांव के बीच की है| बीना से सागर की और आ रही कार और सागर से बीना की और जा रही बस की बुधवार सुबह टक्कर हो गई| बस ने एक ट्रक को ओवरटेक किया, बताया जा रहा है कोहरे के कारण बस चालाक को सामने से आ रही कार नहीं दिखी और तेज रफ्तार बस ने कार को सामने से टक्कर मार दी। इसके बाद अनियंत्रित बस सड़क से नीचे उतर गई और खेत में पलट गई।

घटना के बाद बस चालक व क्लीनर मौके से फरार हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को बीना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। हादसे में कार सवार बीना के चंद्रशेखर वार्ड निवासी गुलाब चंद पिता बाबू लाल समैया (75) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के चार अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रैफर किया गया है। वहीं बस पलटने से भी कई लोगों को चोट लगी है|

 


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News