सागर में कैबिनेट मंत्री का हुआ जोरदार स्वागत

Published on -

सागर। विनोद जैन। 

मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव का सागर में प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया कार्यक्रम में उद्योगपति कमलेश साहू देवेन्द्र जैन भवन नेवी जैन जिला कांग्रेस अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत कमलेश साहू गढाकोटा सहित जिले के बरिष्ठ कांग्रेसी उपस्थित रहे हर्ष यादव के स्वागत में जगह जगह मंच बनाये गये थे जहाँ उनका फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया इसके बाद डाक्टर सर हरीसिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया उसके बाद कटरा पुलिस चौकी के पास सामूहिक स्वागत सभा रखी गई  इस दौरान एक नारा बार बार सुनाई दिया सागर महापौर कैसा हो कमलेश साहू जैसा हो इससे कयास लगाये जा रहे हैं कि कांग्रेस से उद्योगपति कमलेश साहू जो पूर्व विधायक संतोष साहू के भाई एवं पूर्व विधायक पारुल साहू के चाचा हैं।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News