जब्ती के कट्टे व कारतूस सहित गायब होने वाले आरक्षक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला !

Updated on -

सागर,  डेस्क रिपोर्ट।  सिहोरा पुलिस चौकी में पदस्थ लापता आरक्षक रविकांत पांडेय का शव सोमवार को रेलवे ट्रैक पर मिला। आरक्षक की बाइक और उसके पास रखे जब्ती के दो कट्टे कारतूस व अन्य सामान भी बरामद हुए हैं। आरक्षक का शव खुरई ग्रामीण थाना क्षेत्र के बमनौरा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर मिला। शव मिलने की खबर आते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार लापता होने से पहले आरक्षक रविकांत ने अपने चचेरे भाई को मोबाइल फोन पर मैसेज किया था। जिसमें उसने लिखा था कि माता-पिता का ख्याल रखना मुझे यहां से उठाकर ले जाना। इस संदेश के साथ ही उसने अपनी मोबाइल लोकेशन भी चचेरे भाई को भेजी थी।

संपन्न घर की महिला की शर्मनाक करतूत, कार से उतरकर सड़क किनारे लगे महंगे पौधे चुराए, वीडियो हुआ वायरल

गौरतलब है कि राहतगढ़ थाना क्षेत्र के सिहोरा पुलिस चौकी में पदस्थ आरक्षक रविकांत पांडे रविवार सुबह से लापता थे। शनिवार को वह सिहोरा से कर्रापुर के पास स्थित अपने गांव गए हुए थे। उनके पास थाने में किसी मामले में जब्त दो कट्टे व कुछ कारतूस व केस डायरी भी थी। यह उन्हें जिला कोर्ट में जमा करते हुए उन्हें चौकी में आमद देनी थी, लेकिन रविवार को जब उनके लापता होने की खबर आई तो पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। उन्होंने बात करने के बाद अपने चचेरे भाई के जो लोकेशन भेजी थी, वहां पास में ही वह कपड़ा मिला, जिसमें जब्ती का सामान में लपेट कर भेजा गया था। स्वजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी, लेकिन सोमवार को सुबह आरक्षक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। सूत्रों के मुताबिक आरक्षक रविकांत पांडेय कुछ दिन से डिप्रेशन में था।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News