Sagar Rape Case: मध्यप्रदेश के सागर जिले से एक दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां आरोपी पहले युवती को आदिवासी बॉयज हॉस्टल ले गए। फिर एक-एक कर दरिंदों ने हैवानियत की। युवती को अपने हवस का शिकार बनाया। मामले की जांच अभी जारी है।
बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार की है। केस से जुड़ी कोई अधिक जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। रिपोर्ट की माने तो इस मामले में अब तक पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन अब अधिकारी कोई भी जवाब देने से बच रहे हैं।
क्या प्रशासन कर रही मामले को दबाने की कोशिश? (MP Rape Case)
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस इस घटना को दबाने की कोशिश कर रही है। घटना को लेकर कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं। अधिकारी चुप्पी साध कर बैठे हैं, कोई बयान नहीं दे रहे हैं।
महिला कॉंग्रेस करेगी प्रदर्शन (MP Congress)
युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म को लेकर महिला कॉंग्रेस प्रदर्शन करने को तैयार है। गुरुवार यानि आज को कलेक्ट्रेट कार्यालय में अध्यक्ष विभा पटेल की मौजूदगी में पार्टी की महिलायें न्याय और उचित जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगी। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगी।