सागर| पूर्व मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता गोपाल भार्गव (Gopal Bhargav) के स्टाफ के चार सदस्य कोरोना (Corona) संक्रमित मिले हैं। भार्गव के गढाकोटा स्थित निवास पर काम करने वाले यह लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गये हैं। सभी को उपचार के लिए सागर (Sagar) भेजा गया है। इनके पाॅजीटिव पाए जाने के बाद गढाकोटा में हडकंप मच गया है।
पूर्व मंत्री भार्गव के स्टाफ में शामिल कम्प्यूटर ऑपरेटर, गेटकीपर समेत सभी मरीजों को संक्रमित पाए जाने पर सागर के बुंदेलखण्ड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं शनिवार को जिला महिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर समेत कुल आठ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जिले में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 173 तक पहुंच गई है और आठ की मौत हो चुकी है। वहीं 75 पीड़ित स्वस्थ्य होकर घर भी जा चुके हैं। इससे पहले शुक्रवार काे 24 नए पाॅजिटिव मिले । इनमें 16 सदर, 4 मढ़िया विट्ठल नगर के अलावा मकरोनिया, मोतीनगर, सिविल लाइन और सूबेदार वार्ड में एक-एक पॉजिटिव मिले।