सागर| विनोद जैन| मध्यप्रदेश में विधायकों और मंत्रियों के कांग्रेस छोडकर भाजपा में जाने के बाद हो रहे उप चुनाव को लेकर अब दोनों दलों में घमासान जारी है और अब संगठन भी जीत के लिये कोई कसर नहीं छोडना चाहते हैं और पदों पर मजबूत से भी मजबूत व्यक्तियों की नियुक्ति कर रहे हैं| सागर जिले की सुरखी विधानसभा में मंत्री गोविंद राजपूत के कांग्रेस से भाजपा में जाने से अब कांग्रेस भी कोई कसर नहीं छोडना चाहती इसीलिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सागर के कमलेश साहू को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी|
प्रदेश उपाध्यक्ष की कमान संभालते ही कमलेश साहू ने जमीनी स्तर से दौरे शुरु कर दिये और गांव गांव घर घर जाकर यहां तक खेतों और जंगलों में रहने वाले लोगों के पास कभी मोटरसाइकिल तो कभी पैदल पहुंचकर लोगों से संपर्क कर लोगों की समस्यायें सुनी और बताया कि किस तरह आपकी वोट लेकर नेताओं ने सौदा करके कांग्रेस सरकार गिराकर एक बार फिर बीच में आप लोगों पर चुनाव का बोझ डाला कमलेश साहू ने जनता से अपील की, कि अब ऐंसें लोगों को हराकर इस क्षेत्र से बाहर करें और कांग्रेस का साथ देकर अपने अपमान का बदला लें |

जनता भी कमलेश साहू को अपने बीच अचानक खडा देखकर भावविभोर हो गई क्योंकि इस क्षेत्र में यह पहली बार हुआ कि प्रदेश स्तर का पदाधिकारी सीधे उनके पास घर और खेत पर पहुंचा हो|