ओबीसी आरक्षण पर मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान- “कांग्रेस कर रही पाखंड”

सागर,मनीष तिवारी

पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के मामले में नगरिय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। भूपेन्द्र सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ओबीसी को मिलने वाले आरक्षण के नाम पर कांग्रेस पाखंड कर रही है। कांग्रेस की सरकार में मध्यप्रदेश में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए गए, न ही हाईकोर्ट में सही तरीके से पक्ष रखा गया। यहाँ तक की आठ माह तक हाकोर्ट में कांग्रेस सरकार की ओर से कोई उपस्थित तक नहीं हुआ।

भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसे लेकर 18 अगस्त को होने वाली सुनवाई में मध्यप्रदेश सरकार पूरी ताकत से अपना पक्ष रखेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत के सौलीसिटर जर्नल तुषार मेहता को भी इस बावत् पत्र लिखकर आग्रह किया है कि 18 अगस्त को सुनवाई में वो भी ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने में वह भी तर्क रखें। सिंह ने कहा कि उन्हे पूरा विश्वास है कि उनकी सरकार ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिलवाकर रहेगीं। उन्होने कहा कांग्रेस तो इस मामले में अबतक केवल पाखंड करती रही है जबकि उनकी सरकार इस मुद्दे को लेकर गंभीर है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News