सागर,विनोद जैन। जिले के मालथौन के आमरी रमगड़ा ग्राम में पागल सियार ने रात के अंधेरे में घर मे घुसकर एक दर्जन ग्रामवासियों सहित दो दर्जन मवेशियों को काटकर लहूलुहान कर दिया है। ग्रामवासियों ने घायलों को लेकर वन विभाग रेंज कार्यालय पहुंचकर घटना की जानकारी दी। घायलों को सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। मौके पर वन परिक्षेत्र अधिकारी अरविंद केन एवं नायब तहसीलदार प्रिंसी जैन ने सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। वन परिक्षेत्र अधिकारी अरविंद केन ने मौके पर पंचनामा कार्रवाई करते हुए सभी घायलों को त्वरित सहायता प्रदान करते हुए एक एक हजार रुपये प्रदान किये और शासन स्तर पर इलाज में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया
वहीं घायलों ने घटना के लिये बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया
घायलों और ग्रामवासियों नें बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुये बताया कि आमरी गांव में आठ दिन से बिजली नहीं है अंधरे में गुजरबसर कर रहे हैं। ग्रामवासी अपने घरों के दरबाजे खोलकर सोते हैं। सोते समय घर मे घुसकर पागल सियार ने हमला कर दिया जिसमें तीन बुजर्ग सहित 11 लोगो को एवं घरों में बंधें दो दर्जन के करीब गाय बछड़ों को काट लिया हैं।