सागर । Sagar News जिले में अवैध शराब (Illegal liquor) का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है | अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह पर लगातार शिकंजा कसते हुए सागर पुलिस (Sagar Police) छापामार और वाहन चेकिंग अभियान चला रही है| इसी दौरान मोतीनगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीना की ओर से आ रही एक लग्जरी इनोवा गाड़ी की तलाशी ली,जिसमें पुलिस को 30 पेटी अवैध शराब बरामद हुई जिसकी बाजार में कीमत करीब ₹122000 बताई जा रही है।
मोतीनगर थाना टीआई सतीश सिंह ने अपने दल के साथ सूचना पर कार्रवाई करते हुए बीना की ओर से आ रही इनोवा कार जो कि इंदौर पासिंग बताई जा रही है | जिसका नंबर MP 09 HE 5655 थैंक्स चेकिंग के दौरान रोका तलाशी लेने पर गाड़ी में करीब 30 पेटी अवैध शराब बरामद हुई शराब को ले जा रहे दो आरोपी भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं | जिनकी उम्र 19 और 20 साल बताई जा रही है पुलिस से आरोपियों से पूछताछ की इस दौरान दोनों आरोपी शराब के परिवहन से संबंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों सहित कार और अवैध शराब जप्त कर थाने में जमा कर ली है एवं वाहन मालिक सहित अवैध शराब से जुड़े अन्य लोगों की जांच पड़ताल की जा रही है।
