MP : सागर-नरसिंहपुर हाईवे पर 12 करोड़ की लूट

Published on -

सागर, डेक्स रिपोर्ट। सागर के गौरझामर थाना क्षेत्र में सागर-नरसिंहपुर हाईवे पर 12 करोड़ की लूट का मामला सामने आया है, यहाँ चलते ट्रक को लुटेरों ने अपना शिकार बनाया और उसमें लोड मोबाईल लूट लिए, आरोपियों ने दबंगई से रानगिर तिगड्‌डा के पास चलते कंटेनर में सवार होकर ड्राइवर पर चाकू अड़ाया और फिर 12 करोड़ रुपए कीमत के मोबाइल लूट लिए। बदमाशों ने कंटेनर ड्राइवर को बंधक बनाया। इसके बाद मौके पर ही बदमाशों ने कंटेनर से मोबाइल के बॉक्स दूसरे ट्रक में लोड किए और आरोपी फरार हो गए। 12 करोड़ की लूट की खबर मिलते ही पुलिस चौकन्नी हो गई और तुरंत वायरलेस के माध्यम से जिले समेत प्रदेश में नाकाबंदी करवा दी गई।

यह भी पढ़ें…. इंदौर : इंस्टाग्राम पोस्ट पर चले चाकू, एक की मौत

घटना के बाद आरोपियों की लोकेशन पता लगाने फौरन साइबर टीम को सक्रिय किया गया। लोकेशन के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली की आरोपी लूट के माल से भरा ट्रक लेकर इंदौर की तरफ गए है जिसके बाद पुलिस ट्रक का पीछा करते हुए इंदौर पहुंची। जहां शुक्रवार को क्षिप्रा थाना क्षेत्र में पुलिस ने घेराबंदी कर लूटे गए मोबाइल से भरा ट्रक पकड़ लिया। हालांकि कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस मोबाइल से भरा ट्रक लेकर गौरझामर पहुंची है। जहां मामले में जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें… भारतीय सेना ने संभाला टूटे पुल का जिम्मा, भोपाल-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर सुखतवा नदी पर बेली ब्रिज का निर्माण शुरू

बताया जा रहा है कि डीएचएल लॉजिस्टीक कंपनी का कंटेनर श्रीसिटी आंध्रप्रदेश और पेरमबदूर कांचीपुरम तमिलनांडु से मोबाइल लोड कर गुड़गांव जा रहा था। कंटेनर मिथुन डे निवासी पश्चिम बंगाल चला रहे थे। इसी दौरान गुरुवार की रात गौरझामर थाना क्षेत्र में रानगिर तिगड्‌डा के पास कुछ बदमाश सड़क किनारे खड़े थे, जैसे ही मिथुन अपनी गाड़ी लेकर गुजरे इसी दौरान बदमाशों ने उन्हे रुकने के लिए हाथ दिया, मिथुन के रुकते ही बदमाश गाड़ी में चढ़ गए और उन्होंने मिथुन को बंधक बना लिया। बदमाश अपने साथ दूसरा ट्रक लेकर आए थे। जिसमें उन्होंने 12 करोड़ के मोबाइल भरे और फरार हो गए। कंटेनर ड्राइवर को नरसिंहपुर के पास छोड़ दिया। घटना में शामिल सभी आरोपी फरार हो गए, वही पुलिस ने पूरे माल सहित ट्रक को बरामद कर लिया है, पूरे प्रदेश में बदमाशों की तलाश की जा रही है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News