सागर, अतुल मिश्रा। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने सागर जिले को बड़ी सौगात दी है। दरअसल सीएम शिवराज ने आज सागर जिले के बीना में बीओआरएल के निकट नवनिर्मित 200 ऑक्सीजन युक्त बेडेड अस्थाई कोविड अस्पताल (temporary covid hospital) का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीना के आगासोद के ग्राम चक्क में स्थित अस्थाई कोविड अस्पताल का मंत्रोच्चारण के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री चौहान ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (dharmendra pradhan) के साथ अस्पताल के सभी ब्लॉक का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां उपस्थित डॉक्टर्स (doctors) एवं पैरामेडिकल स्टाफ (para medical staff) का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पूर्ण मनोभाव एवं कर्तव्य निष्ठा से मानव सेवा करें।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और केंद्रीय मंत्री प्रधान ने अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों एवं डॉक्टर्स से चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा अभी प्रारंभिक तौर पर 200 ऑक्सीजन युक्त बेड अस्पताल का शुभारंभ कर रहे हैं। जरूरत के मुताबिक यहां बेड बढ़ाये जायँगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल में उपलब्ध दवाइयांं, ऑक्सीजन, बेड, इंजेक्शन, पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता आदि की विस्तृत जानकारी ली।
Read More: MP Board : 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, माशिमं ने जारी किए निर्देश
अस्पताल में 7 वार्ड तैयार
अस्पताल में 7 वार्ड तैयार किए गए हैं। जिसमें तीस-तीस बिस्तर के 6 वार्ड एवं 20 बिस्तर का एक वार्ड तैयार किया गया है। सभी वार्डों में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ 24 घंटे मौजूद रहेंगे। अस्पताल परिसर में समस्त प्रकार की जांच के लिए पैथोलॉजी लैब, एक्सरे मशीन, पोषण युक्त भोजन के लिए भोजनशाला भी तैयार की गई है।
Read More: MPPEB: आरक्षक भर्ती परीक्षा पर नई अपडेट, जाने कब होगी तारीखों की घोषणा
परिसर में फीवर क्लीनिक-वैक्सीनेशन सेंटर भी होगा संचालित
200 बिस्तरों के ऑक्सीजन युक्त अस्पताल में फीवर क्लीनिक एवं वैक्सीनेशन सेंटर भी संचालित किया जाएगा । फीवर क्लीनिक में सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित व्यक्तियों की जांच की जाएगी एवं कोरोना संक्रमण की जांच की जाएगी। साथ ही अस्पताल में वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा।
Read More: Rare Coins: अगर आपके पास है ये 2 रूपए का सिक्का तो आपको बनाएगा लखपति, देखे डिटेल्स
इस अवसर पर केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, गौरव सिरोठिया, विधायक महेश राय, संभाग आयुक्त मुकेश शुक्ला, कलेक्टर दीपक सिंह, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्रम सिंह, अस्पताल के डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।