अब आसानी से मिलेंगी हथकरघा निर्मित वस्तुएं, सेन्ट्रल जेल में विक्रय केंद्र का शुभारंभ

सागर|मनीष तिवारी| केंद्रीय जेल सागर में जैन आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रेरणा से स्थापित की गई हथकरघा इकाई से तैयार वस्तुओं के विक्रय के लिए बनाए गए विक्रय केंद्र का आज शुभारंभ हुआ| सागर कमिश्नर जेके जैन तथा जैन मुनि श्री कुंथु जी महाराज ने विक्रय केंद्र का शुभारम्भ किया|

सरकार द्वारा जेल में निरुद्ध कैदियों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के तहत केंद्रीय जेल सागर के बंदिओं द्वारा हथकरघा से तथा मूर्ति कला काष्ठ कला तथा हस्त शिल्प द्वारा विभिन्न सुंदर तथा सस्ती बस्तुओं का निर्माण किया जाता है| जिनके विक्रय के लिए एक विक्रय केंद्र की स्थापना की गई है जिसका शुभारंभ किया गया|

इस विक्रय केंद्र के बन जाने इन सामग्रियों का विक्रय सुगमता से हो सकेगा जिससे कैदी ओर लगन तथा मेहनत से सामग्री का निर्माण करेंगे |


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News