सागर। विनोद जैन।
सागर जिले की सुरखी थाना पुलिस को उस समय बडी कामयाबी हासिल हुई जब मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर निरीक्षक J P ठाकुर ने टीम गठित कर उसमें S I नारायणसिंह आरक्षक प्रदीप शर्मा मुकेश लोधी रमाकांत प्रियचरण को शामिल कर लिया। चितौरा टोल प्लाजा पर चेकिंग कर एक कार मारुति बलेनो को रोककर तलाशी ली गई तो इसमें पीछे डिग्डी में देशी शराब मसाला की बीस पेटी रखी मिली पुलिस ने आरोपी चालक दीपू पिता रामप्रसाद अहिरवार उम्र 25 साल निवासी विट्ठलनगर सागर को गिरफ्तार कर लिया गाडी में फर्जी नंबर प्लेट MP 15 CA 4792 लगी पाई गई जिसकी जांच करने पर सही नंबर HR 26 AG 1773 पाया गया पूंछतांछ करने पर चालक ने बताया कि शराब शाहगढ से लेकर सुरखी से केसली जा रहे थे पुलिस ने धारा 34 दो 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।