सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में पुलिस ने सेक्स रेकैट का भंडाफोड़ किया है। मकरोनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गानगर क्षेत्र से को पुलिस ने 11 युवतियों सहित 3 युवकों को पूछताछ के लिए बुलाया था। जानकारी के अनुसार क्षेत्रवासियों ने इन युवतियों के संबंध में थाने में शिकायत की थी जिसके बाद मकरोनिया पुलिस ने किराए से रह रही इन युवतियों और युवको को पूछताछ के लिए बुलाया था।
देर शाम तक युवतियों से पुलिस ने जानकारी ली इस दौरान युवतियां और उनके साथी युवक पुलिस को कैटरिंग का काम करने के नाम पर गुमराह करते रहे। जब पुलिस ने कैटरिंग वालों से तस्दीक की तो मामला झूठा निकला। इसके बाद पुलिस ने 11 युवतियों और 3 युवकों पर मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार इन युवतियों में कुछ युवतियां मुंबई और भोपाल की बताई जा रही हैं।