शमशाबाद। विपिन शर्मा।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। सोमवार को देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह भोपाल पहुंच। यहां से वह सागर लोकसभा के प्रत्याशी राजबहादुर सिंह के पक्ष में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जनसभा करने पहुंचे। उन्होंने आम सभा में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कमलनाथ सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, कमलनाथ सरकार ने शिवराज सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाई जा रही अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार की राहत राशि देने वाली योजना को बंद करके गरीब लोगों के कफन छीनने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानो के कर्ज माफी के नाम पर किसानों से वादा खिलाफी का काम किया है। मोदी सरकार ने देश का मान बढ़ाया है और आतंकवाद को मुंह तोड़ जवाब दिया है और मोदी सरकार के शासनकाल में हमने महंगाई नहीं बढ़ने दी और हमारे देश में हमने चारों ओर विकास किया है। और हमारी सरकार में हमारी सेना के सैनिकों की शहादत का बदला लिया है। पाकिस्तान पर हमला कर वहां के आतंकी ठिकानों को खत्म किया है। जो लोग इस हमले का सबूत मांग रहे हैं उनसे मैं कहना चाह रहा हूं की जब वीर योद्धा किसी को मारते हैं तो गिनती नहीं करते।