आखिर किस वजह से हीरापुर में रुक सकता है मतदान, जानें

Amit Sengar
Published on -

सागर, विनोद जैन। सागर (sagar) जिले की सुरखी विधानसभा के सुरखी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत हीरापुर जो जैसीनगर तहसील के अंतर्गत आती है जहां 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होने वाले हैं मतदान के समय यहां अगर बरसात हो गई तो मतदान न होने की पूरी आशंका है, क्योंकि यहां मतदान केंद्र सौ मीटर की दूरी पर एक नाला निकला है, जिसकी पुलिया बर्षो से टूटी है, यह मतदान केन्द्र गांव के आख़िर छोर पर बना है जहां वोट डालने पूरे गांव को इसी पुलिया से गुजरना होगा।

आखिर किस वजह से हीरापुर में रुक सकता है मतदान, जानें


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”