सागर, डेस्क रिपोर्ट। सागर में भाभी से छेड़छाड़ के मामलें में हत्या हो गई, घटना सागर के केसली थाना क्षेत्र के ग्राम मुहली की है यहाँ भाभी से छेड़छाड़ करने के विवाद में देवर की हत्या कर दी गई। बीचबचाव करने आई मां और पत्नी घायल हुई हैं। हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ें…. चाचा बना वहशी, दुष्कर्म के बाद की थी नाबालिग भतीजी की हत्या, गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि कमलेश बसंल उम्र 30 साल निवासी मुहली ने 30 अगस्त को परिवार की भाभी से छेड़छाड़ की थी। मामलें में भाभी ने केसली थाने पहुंचकर छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कराया था। इस घटना के बाद से महिला के घरवाले बेहद नाराज थे वही उसका पति मौके की तलाश में था कि वह कमलेश को सबक सिखाए, शुक्रवार की रात महिला का पति अपने साथियों के साथ मुहली पहुंचा। जहां विवाद करते हुए कमलेश से गालीगलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर मारपीट शुरू हो गई। आरोपियों ने कमलेश को डंडों से इतना पीटा की अस्पताल में उसकी मौत हो गई। वहीं बीच बचाव करने आई मृतक की मां और पत्नी घायल हुई है। वारदात की सूचना मिलते ही केसली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया है।
