सागर : क्लर्क को चप्पल से पीटने वाली शिक्षिका जांच में दोषी करार, हुई निलंबित

mp news निलंबित

सागर, डेस्क रिपोर्ट। सागर के नरयावली सीएम राइज स्कूल में विवाद के दौरान स्कूल के बाबू को थप्पड़ मारने वाली महिला शिक्षक नीता विश्वकर्मा को आखिरकार जांच में दोषी पाया गया है, जिसके बाद उन पर कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन की यह कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक ने की है।  निलंबन का आदेश भी जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि मामूली से विवाद के बाद शिक्षिका ने स्कूल ग्राउन्ड में सबके सामने क्लर्क को थप्पड़ मार दिया था, शिक्षिका क्लर्क से किसी पेपर पर साइन करवाने की जिद कर रही थी।

यह भी पढ़ें… सागर : सीएम राइज स्‍कूल में शिक्षिका ने क्लर्क को चप्पल से पीटा, छात्रों के सामने ही मैदान में हुआ दंगल

जारी आदेश में बताया गया कि राहतगढ़ विकासखंड के नरयावली सीएम राइज स्कूल में प्राथमिक शिक्षक नीता विश्वकर्मा और लिपिक महेश जाटव के बीच विवाद में मारपीट हुई थी। वीडियो सामने आने पर मामले में जांच की गई। जांच सहायक संचालक, जिला शिक्षा अधिकारी और विकासखंड शिक्षा अधिकारी राहतगढ़ से संयुक्त रूप से कराई गई। जांच में शासकीय प्राथमिक शाला बड़ौरा विकासखंड राहतगढ़ की प्राथमिक शिक्षक नीता विश्वकर्मा दोषी पाई गई। जिसके बाद उन पर यह कार्रवाई की गई। निलंबन अवधि में शिक्षिका का मुख्यालय बंडा विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रहेगा। इसके अलावा शिक्षिका विश्वकर्मा पर विभागीय जांच चल रही है। इसके अलावा बाबू महेश जाटव को सीएम राइज स्कूल नरयावली से तत्काल प्रभाव से मूल पदांकित संस्था शासकीय हाईस्कूल जैरई वापस भेजा गया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur