सागर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, आपत्तिजनक हालत में मिले 8 लड़के-लड़कियां

Amit Sengar
Published on -

सागर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के सागर (sagar) जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ पुलिस ने मकरोनिया थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर दबिश देकर सेक्स रैकेट (sex racket) पकड़ा है। पुलिस ने दोनों स्थानों से कार्रवाई करते हुए 6 युवतियों और 2 युवकों को हिरासत में ले लिया है। और पुलिस उनसे थाने पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़े…निजी अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग ने मारा छापा

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, मकरोनिया क्षेत्र के दीनदयालनगर और बड़तूमा में सेक्स रैकेट संचालित होने की सूचना मुखबिर द्वारा मिल रही थी। सोमवार को पुलिस टीम ने दीनदयाल नगर में कार्रवाई करते हुए एक मकान में दबिश दी। जहां से पुलिस ने 3 युवतियां और 2 युवकों को पकड़ा। उन्हें पुलिस वाहन में बैठाकर थाने ले जा गया। इसके बाद पुलिस टीम दूसरे स्थान बड़तूमा पहुंची। जहां मकान में दबिश देकर 3 युवतियों को हिरासत में लिया। इस पूरी कार्रवाई में पकड़ाई युवतियां सागर लोकल, गढ़ाकोटा और दो अन्य स्थान की रहने वाली हैं। मामले में पुलिस युवतियों से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़े…यहां पढ़िए 12 सितंबर की मध्य प्रदेश की सभी बड़ी खबरें, केवल एक क्लिक पर

आगे बताया जा रहा है कि कार्रवाई कर दो स्थानों से छह युवतियां और दो युवकों को पकड़ा है। मामले में देह व्यापार की धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई में पकड़ाई युवतियों की उम्र 20 से 32 साल के बीच की है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News