सागर। चुनाव अभियान शुरू होने के साथ ही नेताओं के बिगड़े बोल भी तेज होते जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में विवादित बायन दिया है। उन्होंने पीएम के पद की गरिमा को भी अंदेखा करते हुए पीएम मोदी को जनकर अश्लील शब्द कहे। उन्होंने अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी को सीधेतौर पर चोर कह दिया। चौकीदार मुहिम को लेकर भी उन्होंने कई अपशब्दों का इस्तेमाल किया।
दरअसल, मंत्री सिंह मंगलवार को सागर लोकसभा में चुनावी तैयारियों को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर वाणिज्यकर मन्त्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर और नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव भी मौजूद थे। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद नेताओं की जुबान फिसलने का दौर भी शुरू हो गया है। सत्ता का वनवास काट कर सरकार बनाने में कामयाब हुई कांग्रेस के मंत्रियों के बिगड़े बोल कहीं चुनाव परिणाम पर भारी न पड़ जाएं।