Salkanpur Devi Dham : मध्य प्रदेश का प्रसिद्ध सलकनपुर देवी धाम सीहोर जिले में स्थित है। यहां दूर-दूर से भक्तों माता के दर्शन करने के लिए आते हैं। इस मंदिर में नवरात्रि के दौरान सबसे ज्यादा भक्तों की भीड़ देखने को मिलती है। यह मंदिर साक्षात माना जाता है। यहां मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। इस मंदिर को जल्द ही बड़ा स्वरूप दिया जाने वाला है। इसी को लेकर मंदिर में देवी लोक का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
इस कार्य की वजह से कई भक्तों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कुछ भक्तों को अपने वाहन खड़े करने के लिए जगह नहीं मिल पाती है इस वजह से वह अपने निजी वाहन मंदिर तक ले जाते हैं। लेकिन अब इस पर रोक लगा दी गई है। हाल ही में मंदिर प्रबंधन द्वारा बड़ा निर्णय लिया गया है। भक्त अब अपने दो और चार पहिया निजी वाहनों को मंदिर तक नहीं ले जा सकेंगे। इस पर अगले आदेश तक प्रतिबन्ध लगा दिया गया है।
नवरात्र और देवी लोक के निर्माण को देखते हुए लिया गया निर्णय
दरअसल, देवी लोक का निर्मण कार्य तेजी से किया जा रहा है। ऐसे में काम में कोई बाधा ना आए और आगामी नवरात्रि को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है। नवरात्रि के दौरान मंदिर में भक्तों की काफी ज्यादा भीड़ रहती हैं। ऐसे में कोई अपने निजी वाहन से वहां गया तो पूरी व्यवस्था बिगड़ जाएगी। वहीं भक्तों को भी काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
Salkanpur Devi Dham में ये सुविधा रहेगी उपलब्ध
नवरात्र सहित आगामी आदेश के लिए वाहनों को ऊपर पहाड़ी तक नहीं बल्कि नीचे ही कहीं पार्क करना होगा। हालांकि किसी भी भक्त को कोई समस्या ना आए इसके लिए मंदिर समिति द्वारा 100 टैक्सी की सुविधा मंदिर में उपलब्ध करवाई है। ऐसे में भक्त उससे मंदिर तक आ जा सकेंगे। हालांकि इसके लिए भक्तों को 60 रुपए का किराया देना होगा। इसके अलावा पार्किंग की व्यवस्था भी मंदिर के नीचे की गई है। जहां भक्त अपने वाहन पार्क कर सकेंगे।