जुड़वा भाइयों के बाद सतना में फिर एक मासूम का अपहरण, फोन कर मांगी 2 लाख की फिरौती

Published on -
5-year-old-boy-kidnapped-in-Satna-demand-for-2-lakh-ransom

सतना| मध्य प्रदेश के सतना जिले में महीने भर बाद एक बार फिर अपहरण का मामला सामने आया है| पिछले दिनों चित्रकूट से जुड़वाँ बच्चों के अपहरण के बाद ह्त्या के मामले ने प्रदेश भर में हड़कंप मचा दिया था| अब जिले के नागौद के रहिकवारा से पांच साल के मासूम का अपहरण हो गया।  अपहर्ताओं ने मासूमों की रिहाई के एवज में दो लाख रुपए की फिरौती की डिमांड की है| बदमाशों ने मासूम के चचा को फ़ोन कर फिरौती मांगी है| पुलिस की 12 टीमें अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई है| 

जानकारी के मुताबिक नागौद थाना क्षेत्र के रहिकवारा में रहने वाले झब्बू कुम्हार का बेटा शिव (5) मंगलवार दोपहर 3.30 बजे तक घर के पास खेल रहा था। इसके बाद वह लापता हो गया। शाम करीब 6 बजे झब्बू के भाई के मोबाइल पर किसी ने फोन कर बताया कि उसने शिव को अगवा किया है। उसे वापस लेने के लिए दो लाख की व्यवस्था कर लो। यह सुनते ही परिजन के के होश उड़ गए। इस फ़ोन के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। आनन-फानन डीआइजी अविनाश शर्मा, एसपी संतोष सिंह गौर सहित अन्य अफसर मौके पर पहुंचे और परिजन से पूछताछ की। मासूम के अपहरण में एक महिला सहित 8 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है|  पड़ोस में रहने वाले चार लोगों को हिरासत में लिया गया है| वहीं, परिजनों को फिरौती के लिए आए फोन का नंबर भी पड़ोसी का बताया जा रहा है| पुलिस की 12 टीमें तलाश में जुटी हुई है| महीने भर के भीतर जिले में अपहरण की दूसरी घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है| 

अपहरण की सूचना के बाद पुलिस जिले अलग-अलग जगहों पर छापामार कार्रवाई कर रही है. पुलिस की टीमों ने बच्चे का पता लगाने के लिए बस्ती के घरों की जांच कर रही है, वहीं जिले की सीमाओं की सील कर दिया है|पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अपहर्ता ने जिस नंबर से फिरौती के लिए फोन किया था, वह सिमकार्ड रहिकवारा की ही एक दुकान से खरीदा गया है। पूछताछ के लिए पुलिस ने दुकान संचालक को हिरासत में लिया है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News